जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियो के कार्य क्षेत्र में पैनोरमा के सुचारू संचालन के आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित नगर परिषद को रिमाइंडर भेजने,कलादीर्घा की स्थापना के लिए रिवाइज्ड कोटेशन मय शर्तो के उल्लेख करने, पाड़ा माता मंदिर में बिना स्वीकृति निर्माण कार्य पर जुर्माना लगाने,दधिमती मंदिर के विकास कार्य के संबंध में कार्यकारी एजेंसी से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करने,पुरामहत्व के भवनों में हेरिटेज – पेइंग गेस्ट खोलने के लिए अधिक से अधिक विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने समय समय पर पर्यटन विभाग के व जिले के प्लेटफार्म वेबसाइट आदि पर प्रचार प्रसार,संरक्षित स्मारकों की सूची,पर्यटक आगमन सांख्यिकी होटल एवं हेरिटेज होटल की सूची जिला वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पूर्व पर्यटक स्वागत केंद्र के उपनिदेशक संजय जौहरी ने पूर्व में हुई बैठक की विस्तृत अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की।