जिले की पंचायत समितियों में योजना के अंतर्गत किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की ली जानकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसरण में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना में अनुमत कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने एवं विस्तृत रूप से योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक, सामाजिक एवं आधारभूत ढांचागत विकास एवं सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समग्र योजना तैयार करने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों तथा विकास अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह ने बताया कि योजना के तहत दुर्गम, दूरस्थ एवं पिछड़े क्षेत्र में व्यवस्थित आधारभूत सरंचना एवं ग्रामीण विकास के लिए भौगोलिक-आर्थिक-सामाजिक स्तर पर क्षेत्रीय भिन्नताओं, आवश्यकताओं तथा संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये समग्र विकास पर बल दिया जाएगा।
योजना के तहत क्षेत्र के निवासियों को आधारभूत सुविधाऐं यथा-ग्राम स्वच्छता, स्वस्थ – पेयजल, चिकित्सा, स्वास्थ्य, ग्रामीण आंतरिक सड़कें रोशनी, शिक्षा प्राथमिकता से उपलब्ध करवाया जाना है। इसमें आधारभूत संरचना विकास को महत्व देते हुए कार्य लिये जायेंगे। साथ ही जन सहभागिता प्रोत्साहन तथा आदर्श ग्राम के लक्ष्यों को भी इसमें समुचित प्रेरक रूप में समाहित किया जायेगा।
परिसम्पित्तियों का स्वामित्व एवं उपयोग
इस योजना द्वारा ऐसे कार्यों पर ही राशि व्यय की जा सकेगी जिससे सृजित होने वाली परिसम्पत्तियां किसी राजकीय विभाग, राजकीय उपक्रम एवं पंचायती राज संस्थाओं के स्वामित्व की आम जन उपयोगी हो।
प्रस्तावित कार्ययोजना में प्राथमिकता के आधार पर चारागाह विकास, हाट बाजार विकास, पर्यटन विकास, आधारभूत सुविधा विकास यथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सडक संबंधी कार्य लिए जाएंगे।योजना में कारपोरेट सामाजिक दायित्व – सीएसआर तथा जन सहभागिता के कार्य को भी प्रेरित किया गया है।