राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल
12 सितंबर से होगा ब्लॉक स्तरीय आयोजन, जिले भर में तैयारियों में जुटे खिलाड़ी
ब्लॉक स्तरीय आयोजन में कुल 16, 644 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विभिन्न खेलों की कुल 1454 टीमें बनाई
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय आयोजन के बाद अब ब्लॉक स्तरीय आयोजन 12 सितंबर से शुरू होंगे। लिहाजा जिले भर में खिलाड़ी तैयारियों में जुट हुए हैं। शनिवार को जिले भर में खिलाड़ी विभिन्न खेल ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते नजर आए। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय आयोजन 12 सितंबर से सभी ब्लॉक मुख्यालय पर समारोह पूर्वक आयोजित किए जाएंगे। जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय आयोजन में कुल 16,644 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वहीं विभिन्न खेलों को लेकर कुल 1454 टीमें बनाई गई है।
ब्लॉक वार नोडल अधिकारी लगाए
ब्लॉक स्तरीय आयोजन को सफल बनाने को लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी लगाए हैं। सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा को हनुमानगढ़ ब्लॉक, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया को पीलीबंगा, डीआईजी स्टांप श्री कैलाशचंद्र शर्मा को नोहर, राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पूनियां को संगरिया, डीएसओ श्री राकेश न्यौल को रावतसर, उपवन संरक्षक श्री करण सिंह काजला को भादरा और जिला कोषाधिकारी श्री सुनील ढाका को टिब्बी ब्लॉक का नोडल अधिकारी लगाया गया है। जिला कलेक्टर ने इन सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ब्लॉक स्तर पर खेलों के सफल आयोजन को लेकर संबंधित एसडीएम व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से समन्वय कर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से संपूर्ण व्यवस्थाएं सुचारू करवाना सुनिश्चित करेंगे।
ब्लॉक स्तर पर कुल 16,644 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेने वाले कुल 16, 644 खिलाड़ियों में से सर्वाधिक 5268 खिलाड़ी कबड्डी में, उसके बाद 4368 खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट में और 3024 खिलाड़ी खो खो में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वॉलीबॉल में 1528, शूटिंग वॉलीबॉल में 1328 और हॉकी में सबसे कम 1128 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। श्री सिंह ने बताया कि नोहर ब्लॉक में सर्वाधिक 2872 खिलाड़ी हिस्सा लें रहे हैं। उसके बाद पीलीबंगा में 2760 और भादरा में 2710 खिलाड़ी और सबसे कम 1698 संगरिया तहसील में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
ब्लॉक स्तर पर कुल 1454 टीमें बनाई
जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सभी छह खेलों को शामिल करते हुए कुल 1454 टीमें बनाई गई है। इसमें सर्वाधिक 439 टीमें कब़ड्डी में, 312 टीमें टेनिस बॉल क्रिकेट में, 252 खो-खो में बनाई गई है। इसके अलावा वॉलीबॉल में 191, शूटिंग वॉलीबॉल में 166 और हॉकी की कुल 94 टीमें बनाई गई है।
जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को किट उपलब्ध करवाई जाएगी। जो राज्य स्तर से भेजी गई है।जिला मुख्यालय पर कुल 19 हजार 600 कीट जिला मुख्यालय पहुंची। उन्होने बताया कि इन किट को ब्लॉक स्तरीय आयोजन के दिन 12 सितंबर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के जरिए खिलाड़ियों को भेंट किया जाएगा।गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने, ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशने, आपसी प्रेम, भाईचारा, सद्भावना एवं सहयोग का माहौल बनाने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रही है।
ब्लॉक, जिला व राज्य स्तरीय खेलों का यह रहेगा शेड्यूल
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि खेलों के तय शेड्यूल के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन 29 अगस्त से 1 सितंबर के आयोजन के बाद अब ब्लॉक स्तर पर आयोजन 12 सितंबर से 15 सितंबर तक, जिला स्तर पर 22 सितंबर से 25 सितंबर और राज्य स्तरीय आयोजन 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में जो 6 खेल शामिल हैं उनमें बालक और बालिका दोनों वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं हॉकी है। वहीं खो–खो केवल बालिका वर्ग और शूटिंग वॉलीबॉल केवल बालक वर्ग के लिए रखा गया है।