प्री-सीएमएलसी की बैठक हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में प्री-सीएमएलसी की बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त वर्मा ने सेवर स्थित सैन्य भूमि के प्रकरणों के निस्तारण हेेतु सम्बन्धित राजस्व विभाग के सैन्य अधिकारी एवं सरसों अनुसंधान केन्द्र के अधिकारियों को संयुक्त बैठक आयोजित कर भूमि विवाद के निस्तारण करने के निर्देश दिये जिससे प्रकरण में पारदर्शिता के साथ निर्णय कर पहुॅचा जा सके।

सैन्य अधिकारियों द्वारा सेना क्षेत्र एम्युनिशन डिपो की सीमा से दो हजार गज के अन्दर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो सकता जिला प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी निर्माण कार्य चल रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इस पर संभागीय आयुक्त ने सेना के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सैन्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत इस क्षेत्र के निर्माण कार्यों की रोकथाम हेतु कार्यवाही के लिए अधिकृत अधिकारी के बारे में जानकारी दें जिससे इन निर्माण कार्याें पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। सेना के अधिकारियों द्वारा एम्युनिशन डिपो के चारों ओर का सर्वे कार्य कराया जाना था जिसमें तहसील भरतपुर क्षेत्र का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है तथा तहसील कुम्हेर क्षेत्र का सर्वे कार्य बकाया है जिस पर संभागीय आयुक्त ने 15 दिवस की अवधि में शेष रहे सर्वे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये।


बैठक में धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल को आवंटित भूमि जो अब तक वन विभाग के नाम दर्ज है उसके डायवर्जन के ऑनलाईन प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश मिलिट्री स्कूल प्रबंधन को दिये जिससे वन विभाग की भूमि का डायवर्जन होेने के पश्चात भूमि को सेना के नामांतरण किया जा सके। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी धौलपुर को निर्देश दिये कि मिलिट्री स्कूल द्वारा ऑनलाईन डायवर्जन प्रस्ताव तैयार करने में आने वाली समस्याओं का समाधान करायें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर रघुनाथ खटीक, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर भारती भारद्वाज, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सुनील आर्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीडी इंदौला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा, आरएमएसडी प्रशासनिक अधिकारी मेजर विवके प्रधान, 39 एफएडी के प्रशासनिक अधिकारी मेजर यूएस, 107 एडी क्वाटर मास्टर संथा राय सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।