विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योेजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक प्रस्ताव भिजवायें जिससे योजना का लाभ क्षेत्र के गरीब एवं बेरोजगार परिवारों को मिल सके।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के साथ ही पहली प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी रोजगार की सुविधा मिल रही थी लेकिन राज्य सरकार द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना संचालित कर शहरी क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक आवश्यकता वाले लोगों का पंजीयन कराकर जॉब कार्ड बनायें जिससे योजना में अधिक कार्य कराकर आमजन को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।