विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी और मोहन फाउण्डेशन जयपुर द्वारा अंगदान के प्रति जागरुक करने वाले स्लोगन लिखी टी-शर्ट का विमोचन किया। जिला तीरंदाजी संगम द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को यह टी-शर्ट प्रदान की गई।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि अंगदान के प्रति जागरुकता बेहद जरूरी है। खिलाड़ियों के माध्यम से यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकेगा। उन्होंने जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शान के लिए हौसला अफजाई की।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आर्गन डोनेशन पर आधारित फिल्म दिखाई जाएगी और इस संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी होगा।
डॉ. तनवीर मालावत ने कहा कि अंगदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचाने की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विजय खत्री ने कहा कि संस्था द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के सतत प्रयास किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में संस्था द्वारा मोहन फाउण्डेशन के साथ यह पहल की गई है।
जिला तीरंदाजी संगम के सचिव शक्तिरतन रंगा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 218 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया। अब 18 से 23 सितम्बर तक धोलपुर में राज्य स्तरीय जूनियर व सब जूनियर प्रतियोगिता होगी।
इस अवसर पर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी श्यामसुंदर स्वामी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अक्षय खत्री तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी व मार्कंडेय पुरोहित मौजूद रहे।