विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 1970 से प्रथम बार 5 आदमी से शुरू हुआ फिर दूसरे साल 8 जने शामिल हुवे यह संघ स्वर्गीय श्रीमती रुकमणी व पहलाद दास जी रंगा प्रेरणा से शुरू हुवा आज भी डागो के चौक से 60-70 जने पुरुष महिलाएं बच्चे पैदल जाते 92 किलो मीटर की यात्रा आनंद से कहते हैं दूसरे साल विजय शंकर व्यास,किशन महाराज 39 वी यात्रा कर रहे हैं उसके साथ ललू, भेरू, लाला, भवानी, राकेश मुरली इत्यादि समस्त किशन महाराज के सपरिवार इस यात्रा मे महिलाये, बच्चे समस्त परिवार जाता है किशन महाराज की धर्मपत्नी सोद्ररा देवी 9 साल तक जा चुकी थी सचियाय गायक काल किशन महाराज का दोहिता सांवरलाल रंगा एवं कर्मचारी नेता स्वर्गीय राम कुमार रंगा कई बार यात्रा कर चुके हैं शुरू से ही इस यात्रा की व्यवस्था का जिम्मा एवं रामकुमार जी रंगा करते थे यह जानकारी श्री जय शंकर व्यास लल्लू पहलवान ने दी