मतदान केन्द्र के प्रारूप पर 23 सितम्बर तक करायें आपत्ति दर्ज

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन का नोटिस जारी किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन ने निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से पूर्व विधानसभा क्षेत्र 70-कामां, विधानसभा क्षेत्र 71-नगर, विधानसभा क्षेत्र 72-डीग-कुम्हेर, विधानसभा क्षेत्र 73-भरतपुर, विधानसभा क्षेत्र 74-नदबई, विधानसभा क्षेत्र 75-वैर, विधानसभा क्षेत्र 76-बयाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के प्रारूप पर किसी को आपत्ति हो तो 23 सितम्बर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के प्रारूप की सूची का अवलोकन जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में कर सकते हैं।