विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उपनिवेशन आयुक्त और संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने मंगलवार को राजस्थान के 4 पात्र शौर्य पदकधारकों और 2 युद्ध आश्रितों/विकलांग सैनिकों को पात्रता के अनुसार के इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र के द्वितीय चरण में कुल 140.46 बीघा भूमि का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया।
इस दौरान उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त् आयुक्त रामरत सौंकरिया, उपायुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह तथा शौर्यपदक धारक एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।