राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उच्चैन की गैस्ट फैकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, उच्चैन में विद्या सम्बल योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए सिविल अभियंात्रिकी में एक, यांत्रिकी अभियंात्रिकी में एक, विद्युत अभियंात्रिकी में एक तथा कम्प्यूटर अभियांत्रिकी में एक गेस्ट फेकल्टी की आवश्यकता है।
श्री गोकुल वर्मा राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि गैस्ट फैकल्टी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एआईसीटीई मानकों के अनुसार सम्बंधित विषय में प्रथम श्रेणी में स्नातक हो तथा योग्यताधारी आवदेक अपना आवेदन सादे पेपर पर मय फोटो, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता एवं आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति के साथ 27 सितम्बर 2022 को सांय 4 बजे तक कार्यालय में व्यक्तिशः एवं डाक द्धारा जमा करवा सकते हैं तथा दस्तावेजों के सत्यापन हेतु आवेदक को 29 सितम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्यालय में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।