माँ एक संकल्प कार्यक्रम का प्रशिक्षण व खण्ड़ बैठक हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर -भणियाणा।माँ एक संकल्प कार्यक्रम का प्रशिक्षण व खण्ड़ बैठक का आयोजन-स्तनपान विकल्प नही,संकल्प है – डॉ लोग मोहम्मद राजड़ खण्ड़ सांकड़ा के अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,डेटा एन्ट्री ऑपरेटर ओर एएनएम,आशा सहयोगीनियो का माँ एक संकल्प प्रशिक्षण का आयोजन व खण्ड़ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोंग मोहम्मद राजड़ , जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भणियाणा प्रभारी डॉ महेंद्र चारण, डॉ अजयपाल सिंह पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक ट्रांस्फोर्मेसन अधिकारी अशोक पालीवाल,चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ सुरेश कुमार डॉ हितेश, पुरोहित, डॉ नीरज ,डिओ इलियास,सदाम सहित सभी आशा और एएनएम उपस्थित रहे! खण्ड़ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोंग मोहम्मद राजड़ ने माँ एक संकल्प कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिशु के जन्म के 1 घण्टे के भीतर माँ का पहला गाढ़ा दूध शिशु को आवश्यक रुप से पिलाने ओर 6 माह तक शिशु को केवल माँ का दूध ही पिलाने ओर समुदाय में गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओ को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की बात कही और उन्होंने 12 सप्ताह से पहले गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण, पुर्ण टीकाकरण, मिसिंग टीकाकरण, फेमिली प्लांनिग के बारे में संस्थान वार समीक्षा की ओर प्रगति के निर्देश दिए ।

जिला आशा समन्वयक देवराज अहम्पा ने माँ एक संकल्प कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोलास्ट्रम शिशु को कई रोगों से बचाता है और स्तनपान माँ तथा शिशु को एक विशेष बंधन में बाँधे रखता है और उन्होंने माँ एक संकल्प की बैठक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल ने थरमेटिकल कार्ड जन्म से 6 महीने तक केवल स्तनपान ,6 महिने पूरे होने पर शिशु को स्तनपान के साथ उम्र अनुसार ऊपरी आहार के बारे में जानकारी दी गई ।