नागौर,21 सितंबर।सहायक अंग उपकरण की आवश्यकता वाले दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन ब्लॉक स्तरीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में करवाएं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जगदीश ने बताया कि श्री उमाशंकर शर्मा, राज्य आयुक्त, आयुक्तालय विशेष योग्यजन जयपुर द्वारा सितम्बर मे राजस्थान की समस्त तहसीलों का तहसील स्तर पर दौरा / सुनवाई कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त सुनवाई कार्यक्रम और अंग उपकरण वितरण कैंप का आयोजन तहसील स्तर पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस के लिए अधिक से अधिक दिव्यांगजन जिनकों सहायक अंग उपकरण की आवश्यकता है वे अपना रजिस्ट्रेशन ब्लॉक स्तरीय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में करवाएं ।