पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा प्रदान की जा रही प्री मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल छात्रवृति के आवेदन अंतिम तिथि 30 सितम्बर एवं मेरिट कम मींस व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तक भरे जा सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से किसी भी ईमित्र पर अपना आवेदन भर सकते है और संबंधित संस्था उसको वेरीफाई कर जिला नोडल अधिकारी को फॉरवर्ड करेंगे जिसकी अन्तिम दिनांक क्रमशः 16 अक्टूबर व 15 नवम्बर है। अतः संस्था प्रधान अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अतिशीघ्र आवेदन सत्यापित कर जिला स्तर पर अग्रेषित करें। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय यथा जैन, ईसाई, बौद्ध, सिख व मुस्लिम समाज को ये छात्रवृत्तियां प्रदान करता है । बेगम हजरत महल कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्रा आवेदन कर सकती है। इसमें कक्षा नो व 10 के लिए प्रत्येक वर्ष 5000 व कक्षा 11, 12 के लिए 6000 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं । इस प्रकार से एक छात्रा को कक्षा 9 से 12 तक कुल ₹ 22000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है । कालवा ने बताया कि मेरिट कम मीन्स में प्रोफेशनल कोर्स यथा बीटेक, एमटेक,एमबीबीएस,बीएससी नर्सिंग,एएनम,जीएनएम में अध्ययनरत छात्र / छात्रा आवेदन कर सकते हैं। प्रार्थी आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, अध्ययनरत प्रमाण पत्र इत्यादि आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर फार्म भर सकते हैं उन्होंने बताया कि कई बार विद्यार्थी द्वारा बैंक डिटेल गलत भरने या आईएफएससी कोड गलत भरने के कारण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृत हो जाती है पर प्रार्थी के बैंक खाते में राशि प्राप्त नहीं होती है इसलिए आवेदक आवेदन करते समय आधार लिंक बैंक खाता व आईएफएससी कोड हमेशा सही और चालू खाते का ही विवरण भरे ।

उन्होंने बताया कि छात्र छात्रा अपना आवेदन तभी कर सकते हैं जब जिस संस्था में विद्यार्थी अध्ययनरत है और संबंधित विद्यालय अपना एनएसपी पोर्टल पर रजिस्टर्ड है । यदि कोई संस्था एनएसपी पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं होती है तो संबंधित संस्था के छात्र उक्त छात्रवृत्तियों का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए जिस संस्था का अभी तक एनएसपी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है वे एनएसपी पोर्टल पर अपना यू डाइस कोड की मदद से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए स्थानीय कार्यालय के फोन 01582-240012 पर भी संपर्क कर सकते हैं।