राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला में शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग की शारदा चौधरी ने की। इस दौरान महिला अधिकारिता के उपनिदेशक राजेंद्र चौधरी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मॉडल ऑफिसर भुवन कुमार आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।


बाल विकास परियोजना अधिकारी (ग्रामीण) के नवरंग मेघवाल ने बताया कि पोषण मेले में आँगनबाड़ी व्यायकर्ताओं द्वारा पौष्टिक आहार की प्रद‌र्शनी लगाई गई। इसमें मुख्यत मोटे अनाज, स्थानीय खाय सामग्री, सब्जी व फलों का उपयोग करते हुए विभिन्न व्यजनों का निर्माण किया गया। वही रंगोली, पौष्टिक थाली, पोस्टर व बैनर के माध्यम से पौष्टिक व संतुलित आहार की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पोषण अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली 40 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक मंजू खड़गावत, रेखा सांखला, हेमलता चारण, श्वेता जैन, इरफान आफरीदी राकेश काला, सरिता पारीक की भागीदारी रही।