राजीव गांधी युवा मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सूचना केंद्र सभागार में शुक्रवार को सांख्यिक विभाग के तत्वावधान में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत राजीव गांधी युवा मित्रों की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल रैगर ने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा युवा मित्रों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी की जानकारी देते हुए इनका प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ दिलवाने की अपील की गई। गौरतलब है कि जिले में कुल 64 युवा मित्र कार्यरत हैं जो राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार कर आमजन को उनको लाभ दिलाने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, बाल अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनियां, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद अनीश, झुंझुनूं सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पवन वर्मा ने युवा मित्रों को प्रशिक्षण और जानकारी दी।