‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392’ के तहत करेंगे जनसुनवाई

विशेष योग्यजन आयुक्त पांच दिवसीय दौरे पर बीकानेर में

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विशेष योग्यजन आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा 25 से 29 सितम्बर तक बीकानेर दौरै पर रहेंगे। श्री शर्मा हनुमानगढ़ से रविवार को प्रस्थान कर रात 9 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री शर्मा सोमवार को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेंगे और इसके बाद यहां से प्रस्थान कर नोखा, बज्जू, पूगल श्रीकोलायत, छत्तरगढ़, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और खाजूवाला जाएंगे। श्री शर्मा सभी तहसीलों में विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392 के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व जनसुनवाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।


श्री शर्मा मंगलवार को सर्किट हाउस से प्रातः 8 बजे रवाना होकर प्रातः 9 बजे नोखा, दोपहर 12 बजे श्रीकोलायत और दोपहर 3 बजे बज्जू में जनसुनवाई करेंगे। रात्रि विश्राम छत्तरगढ में करेंगे।
श्री शर्मा बुधवार को प्रातः 9 बजे छत्तरगढ़, दोपहर 12.30 बजे खाजूवाला और दोपहर 3.30 बजे पूगल में जनसुनवाई करेंगे। रात्रि विश्राम लूणकरणसर में करेंगे।
श्री शर्मा गुरुवार प्रातः 9 बजे लूणकरणसर, दोपहर 12.30 बजे श्रीडूंगरगढ और सायं 4 बजे बीकानेर पंचायत समिति में जनसुनवाई करने के पश्चात सायं 6 बजे श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेंगे।