श्रीकोलायत का कपिल सरोवर शीघ्र होगा खरपतवार और जलीय वनस्पति से मुक्त

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से आई अत्याधुनिक डीविडिंग मशीन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्रीकोलायत का कपिल सरोवर शीघ्र ही जलीय वनस्पति और खरपतवार से मुक्त हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से इसके लिए अजमेर से अत्याधुनिक डीविडिंग मशीन मंगवाई गई है। यह मशीन रविवार को कपिल सरोवर पहुंच भी गई है।


ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कपिल सरोवर को जलीय वनस्पति और खरपतवार से मुक्ति मिले, इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। अब यह मशीन कपिल सरोवर पहुंच गई है। यह अगले 45 दिनों तक कपिल सरोवर में संचालित होगी और इसे वनस्पति मुक्त करेगी। जिससे कार्तिक मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को साफ सुथरे जल में स्नान का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि तालाब में जलीय वनस्पति होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी रहती है। इसके मद्देनजर मेले से पूर्व यह कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी मद से इसका भुगतान किया जाएगा। मशीन का संचालन पंचायत समिति के माध्यम से होगा। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शासन मंत्री शांति धारीवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा श्रीकोलायत के कपिल सरोवर के सौंदर्यकरण और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति बजट में दी गई।