एकात्म मानववाद के प्रणेता प.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जनकल्याण शिविर सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। एकात्मा मानववाद के प्रणेता पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित के नेतृत्व में सामाजिक समरसता की अवधारणा के साथ प्रत्येक नागरिक का प्रत्येक डॉक्यूमेंट हो कम्प्लीट – डिजिटल बीकानेर अभियान का आयोजन आज सब्जी मंडी पीछे स्थित वार्ड नम्बर 1 में स्थित सरस्वती विधा निकेतन में एक दिवसीय केम्प का आयोजन किया जिसमें 300 से अधिक नागरिकों ने भागीदारी सुनिश्चित की ।

जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भागचन्द सर्वटा, भाजपा नेता मोतीलाल हर्ष,पार्षद सुधा आचार्य,पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन बोबरवाल,सामाजिक कार्यकर्ता राजू माली,महिला अध्यक्ष यशोदा पारीक सहित प्रमुख गणमान्यजनो ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तेल चित्र के समक्ष दीपपर्वजित कर अभियान का शुभारंभ किया ।

इस अवसर भाजपा नेता मोतीलाल हर्ष ने कहा कि अपना सम्पूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में न्योछावर कर देने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जी एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से समाज को देश के लिए रचनात्मक काम करने की प्रेरणा दी,पं. उपाध्याय जी ने भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने की विचारधारा के साथ अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। इस अवसर पर ऐसे लोकल्याणकारी शिविर का आयोजन सकारात्मक संदेश देता है

मजदूर नेता एडवोकेट रामस्वरूप हर्ष,जगदीश शर्मा ने बताया कि शिविर में आधार कार्ड,जन आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र मजदूर डायरी, चिरंजीव योजना,बैंक खाता सहित आवश्यक दस्तावेजों के लिए 300 लोगो ने आवेदन किए एक समयावधि के बाद इनका वंचित दस्तावेज कम्प्लीट हो जाएगे ।

इस अवसर पर शिविर प्रभारी एडवोकेट सुखदेव व्यास,मनोज पारीक,हरिराम, विजय कुमावत, अरविंद व्यास राजा,भवानीशंकर जाजड़ा,एडवोकेट दीपा खत्री,कैलाशचन्द्र सारस्वत, नमामी शंकर व्यास,केदार व्यास,सामाजिक समरसता प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश सोलंकी,सुभाष पुरोहित, विनोद हर्ष,पूजा हर्ष,ऋतु श्रीमाली, अनुराधा आचार्य,धीरज पारीक,सोहनसिंह राजपुरोहित,बाबू गेधर,मजदूर नेता शबनम बानो, नवीन आचार्य,अशोक चांवरिया,दिनेश ओझा सहित वार्ड में स्थानीय लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही, सक्रिय विप्र प्रतिनिधि उपस्थित रहें ।

विफा परिवार ने व्यवस्थाओं में सहयोग करने वाले शाला प्रधान विजय कुमावत सहित सभी साथियों का आभार व्यक्त किया ।