विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नवरात्र स्थापना पर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित राज राजेश्वरी मंदिर में पूजन कार्यक्रम में सपरिवार भाग लिया। श्री गहलोत ने हवन में आहुति दी और माता की आरती उतारी। उन्होंने मां दुर्गा से प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर आरटीडीसी के चेयरमैन श्री धर्मेेन्द्र राठौड़, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन श्री राजीव अरोड़ा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री पुखराज पाराशर, पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश बोराणा सहित अन्य गणमान्यजन एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।