जिले में आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में कृषक पुरस्कार दिये जाने के लिए प्रस्ताव

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में कृषक पुरस्कार दिये जाने के लिए प्रस्ताव, मनोनयन, आवेदन आमंत्रित किये गये थे जिसकी अन्तिम तिथि 31. अगस्त थी जिसे बढाकर 15 अक्टूबर 2022 तक की गई है।


कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा के उप निदेशक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि आत्मका योजना के तहत इस वर्ष पांच अलग-अलग गतिविधियाँ कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन डेयरी, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती में पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रत्येक पंचायत समिति पर प्रत्येक गतिविधि में एक श्रेष्ठ कृषक का चयन किया जायेगा। इस प्रकार पाली जिले की कुल 10 पंचायत समितियों में कुल 50 कृषकों का चयन किया जाना है। इन 50 विजेता कृषकों में से जिला स्तर पर प्रत्येक गतिविधि में श्रेष्ठ दो कृषकों को जिला स्तरीय प्रथम एव द्वितीय घोषित किया जायेगा। इस प्रकार 5 गतिविधियों में जिला स्तर पर कुल 10 कृषकों को चयनित किया जायेगा। पंचायत समिति स्तर पर 10,000 रुपये प्रति विजेता कृषक व जिला स्तर पर 25,000 रुपये प्रति विजेता कृषक देय होगा। राज्य स्तर पर चयनित होने पर कृषक को 50000 रुपये से पुरस्कृत किये जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि कृषकों की आधारभूत सूचनाओं में एकरूपता बनाए रखने के लिए एक प्रस्ताव, मनोनयन, आवेदन प्रपत्र तैयार किया गया है, जो पाली जिले के बी.टी.टी. संयोजक एवं सहायक कृषि अधिकार, कृषि पर्यवेक्षक विस्ता, कृषि पर्यवेक्षक उद्यान, पशु चिकित्सा अधिकारी, आत्मा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। जिन कृषकों को पूर्व वर्षों में आत्मा योजनान्तर्गत अथवा अन्य किसी भी योजना में किसी भी स्तर पर पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर) पर पुरस्कृत किया जा चुका है, वह कृषक 2022-23 हेतु आवेदन के पात्र नहीं होगे।