विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मंदिर में परमात्मा के दर्शन मात्र से ही बुद्धि निर्मल हो जाती है। मन से की गई आराधना हर मनोकामना को पूर्ण करती है। उक्त प्रवचन शासन प्रभाविका साध्वी सौम्यप्रभा ने रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में व्यक्त किए। साध्वी सौम्यप्रभा ने कहा कि मंदिर में मर्यादित ढंग से जाएं तथा मौनपूर्वक ही पूजा-अर्चना करें। मंदिर में जाकर अनावश्यक बातें करना अमर्यादित है। उन्होंने कहा कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता, जो आज है वह कल नहीं रहेगा। हर रात के बाद सुबह आती है जो अंधेरे को मिटाकर उजाला करती है। हर परेशानी, संकट के बाद समाधान का सूरज भी निकलता है। आज की संघपूजा का लाभ सवाई सिंह कोचर परिवार द्वारा लिया गया।