विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग (टीबी) से मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए केंद्र सरकार टीबी मरीज को गोद लेने की पहल की शुरुआत की है। इसके तहत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘जन्मदिवस सेवा पखवाडे’’ के अन्तर्गत भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर देश को तपेदिक (टीबी) से मुक्त बनाने की दिशा में इस रोग से पीड़ित मरीजों को अपनाने का अभियान शुरू किया है। इसके अन्तर्गत क्षय रोगियों के लिए पोषणयुक्त आहार किट देकर उन्हें गोद लिया गया।
जयपुर शहर प्रभारी नारायण पंचारिया ने कहा कि लोग लापरवाही और आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज बीच में ही छोड देते है। टीबी का इलाज लगभग 6 महीने तक चलता है इसमें मरीज को खाने पीने का विशेष ध्यान रखना होता है। जिससे उसके अंदर संक्रमण से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। भाजपा ओबीसी मोर्चा, जयपुर शहर की गोद लेने की यह पहल भारत को टीबी मुक्त करने में बड़ा योगदान देगी।
चेतन कुमावत जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर ने कहा कि जिस तरह कोविड-19 विरूद्ध पूरे देश ने एकजुटता का परिचय दिया था इसी तरह 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए देना होगा हमने इन रोगियों को गोद लेकर पोष्टिक आहार दिया है जिससे इनके अंदर संक्रमण से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े।
इस अवसर पर नारायण पंचारिया जयपुर प्रभारी, कुलवंत सिंह महामंत्री, अजय पारीक उपाध्यक्ष, चेतन कुमावत जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, सुनील कुमावत सहकारिता प्रकोष्ठ, प्रेम कुमार जैन व्यापार प्रकोष्ठ, महेन्द्र सिंह पंवार, महेश सैनी महामंत्री, जयसिंह कुमावत जिला मंत्री व संदीप कुमावत, राजेश चौहान, खेमचंद खडगटा, मनोज आदि मौजूद रहे।