राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल : 30 सितंबर को खेले गए खेलों के परिणाम जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में आज 30 सितंबर को खेले गए खेलों में इस प्रकार रहा परिणाम –
जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि वॉलीबॉल महिला वर्ग का फाइनल मैच कल 1 अक्टूबर शनिवार को खींवसर व मकराना टीम के बीच खेला जाएगा। इसी प्रकार पुरुष वर्ग का खेल डेगाना व खींवसर टीम के बीच खेला जाएगा। कबड्डी महिला वर्ग में खींवसर व डेगाना तथा पुरुष वर्ग में डेगाना व नागौर के बीच फाइनल मुकाबला होगा। साथ ही क्रिकेट पुरुष वर्ग में मेड़ता व मकराना के बीच फाइनल मुकाबला होगा तथा क्रिकेट महिला वर्ग में आज खेले गए मैच में नागौर टीम विजेता रही, वहीं जायल उपविजेता रही।


इसी प्रकार हॉकी महिला वर्ग में नागौर टीम विजेता एवं खींवसर उपविजेता तथा पुरुष वर्ग में मूंडवा टीम विजेता तथा मेड़ता उपविजेता रही। शूटिंग वॉलीबॉल का फाइनल लाडनूं व डेगाना टीम के बीच खेला जाएगा।
वहीं खो-खो (महिला वर्ग) का मैच खींवसर व कुचामन के बीच टाई हो गया।

फाइनल मैच के साथ होगा पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला खेल अधिकारी सियाक ने बताया कि 1 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से फाइनल मैच के सत्र शुरू होंगे तथा 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा।