गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, जिले में लगभग डेढ़ लाख छात्रों व आमजन ने राष्ट्रपिता को दी श्रद्धांजलि
गांधी मूर्ति स्थित प्रतिमा पर जिला कलक्टर सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व किया नमन
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । ग्राम ब्लाक व जिला स्तर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जिले में लगभग डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों व आमजन ने भाग लिया ।
बांगड़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के संदेश एवं विचारों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता के द्वारा देश हित में किए गए अनेकों कार्य की जानकारी आने वाली पीढ़ियों को दे जिससे कि वे गौरान्वित महसूस करें ।
अहिंसा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री केवलचंद गुलेछा ने महात्मा गांधी के आदर्शों को जीवन में अपनाने एवं महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर सभी अतिथियों व जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
जिला स्तरीय सर्वधर्म समभावप्रार्थना सभा का भव्य आयोजन हुआ जिसमें ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे’ , ‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल’ , ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ एवं ‘धर्म वो ही एक सच्चा’ गीत एवं प्रार्थना प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला , अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी व श्री बलदेवराम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी , पाली उपखंड अधिकारी श्री ललित गोयल, जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक, स्थानीय विधायक श्री ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति श्रीमती रेखा राकेश भाटी, समाजसेवी श्री महावीर सिंह सुकरलाई, सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण व छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे ।
गांधी मूर्ति स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व किया नमन
इससे पूर्व महात्मा गांधी मूर्ति स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रभान सिंह भाटी, श्री बलदेवराम धोजक, अहिंसा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री केवलचंद गुलेछा, समाजसेवी श्री महावीर सिंह सुकरलाई, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं राष्ट्रपिता द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया ।