विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की एसी स्लीपर बस जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली (नेपाल बाॅर्डर) मार्ग पर दिनांक 17.03.2021 से संचालित किया जावेगा।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक श्री राजेष्वर सिंह ने बताया कि पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों की सुविधा को देखते हुये जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली (नेपाल बाॅर्डर) मार्ग पर संचालित किया जावेगा। इस बस सेवा का लाभ लखनऊ, फैजाबाद, आयोध्या, बस्ती तथा गोरखपुर के यात्री भी उठा सकेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि जयपुर-सोनोली (नेपाल बाॅर्डर) मार्ग पर जयपुर से 18.20 बजें रवाना होकर सोनोली (नेपाल बाॅर्डर) 12.30 बजे पहुॅचायेगी वापसी में सोनोली (नेपाल बाॅर्डर) से 11.40 बजे रवाना होकर जयपुर 7.00 बजे पहुॅचेगी।
जयपुर से लखनऊ का 1140/-रू. जयपुर से आयोध्या का 1435/-रू., जयपुर से गोरखपुर का 1680/-रू0 तथा सोनाली (नेपाल बाॅर्डर) का किराया 1845 /-रू0 निर्धारित किया गया है।