महात्मा गाँधी जयंती पर स्वच्छता रैली का किया आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर को चलाए जा रहे स्वच्छ भारत 2.0 के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया l रैली को सांसद श्री नरेंद्र खिचड़ , श्री प्यारेलाल ढुकिया, स्काउट गाइड प्रभारी श्री महेश कलावत, जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने रवाना किया l

रैली मे नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवको, स्काउट गाइड के युवा साथियों द्वारा गाँधी पार्क एवं ताल मार्किट से कचरा एकत्रित कर लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया l जिला युवा अधिकारी मधु यादव ने बताया की राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने मे झुंझुनू जिले के युवा सक्रिय भूमिका निभा रहे है l नेहरू युवा केंद्र के युवाओं द्वारा इस अभियान के तहत झुंझुनू को स्वच्छ झुंझुनू – हरित झुंझुनू बनाने का संकल्प लिया है l