गांधीजी के प्रिय भजनों से गुंजायमान हुआ जैसलमेर : सभी वक्ताओं ने समवेत स्वर में कहा गांधी जी के सिद्धांत आज भी प्रांसगिक
जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग हुए उपस्थित : जिले भर में हुआ सर्वधर्म सभाओं का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जैसलमेर के हनुमान सर्किल स्थित गांधी दर्शन के आगे प्रातः 9 बजे जिला प्रशासन द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, गणमान्य नागरिको, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना के जवानो और स्कूल तथा कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इसके साथ जिले की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयेाजन किया गया।
इस दौरान गांधी जी के तीन प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीड पराई जाणे रे‘‘, ‘‘दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल‘‘ और ‘‘धर्म वो ही एक सच्चा जगत को प्यार देवें हम‘‘ गीतों का सामूहिक गायन किया गया।
जैसलमेर में आयोजित मुख्य समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक रूपाराम धनदे कहा कि गांधीजी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने बिना किसी शक्ति का प्रयोग करके देश को आजादी दिलाकर यह सिद्ध कर दिया कि अहिंसा से बड़ा कोई हथियार नहीं है। इस अवसर पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने अपने सम्बोधन में कहा कि गांधीजी का योगदान हम कभी भुला नहीं सकते। उनका पूरा जीवन ही हमारे लिए प्रेरणा है। उन्होंने गांधीजी के जीवन और उनके विचारों में विस्तार पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. खाून खां बुधवाली ने भी गांधीजी के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता। इस अवसर पर जैसलमेर नगर परिषद् के अध्यक्ष श्री हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि गांधीजी एक व्यक्ति नहीं विचार हैं। उन्होंने गांधीजी के बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता प्रतिपादित की। कार्यक्रम को जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह तंवर ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व सभी अतिथियों ने महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर सभी वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय की तरह जिले के समस्त ब्लॉकों में भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिले में सभी जगह सर्वधर्म प्राथर्ना सभाओं में अपूर्व उत्साह देखने को मिला।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में देखने को मिला सामाजिक सद्भाव
इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सामाजिक सद्भाव देखने को मिला। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, धर्मगुरू और गणमान्य लोगांे ने शिकरत की।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, नगर विकास न्यास की सचिव सुनिता चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्री सांवरमल रैगर, उपखंड अधिकारी जैसलमेर श्री दौलतराम चौधरी, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, बीएसएफ, वायु सेना के अधिकारी सहित जिलाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के एनएसएस स्वयं सेवक, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट रेंजर व रोवर, स्काउट-गाइड्स, राजीविका स्वयं सहायता समूह सदस्य, आईसीडीएस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।