मजदूर कल्याण बोर्ड बनाने की उठी मांग – सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार भीलवाड़ा। बिजोलिया पंचायत समिति क्षेत्र के खान मजदूर मांडलगढ़ चुनाव क्षेत्र के विधायक श्री गोपाल खंडेलवाल को खान मजदूर कल्याण बोर्ड बाबत ज्ञापन देने गए थे विधायक जी जयपुर होने के कारण उन्होंने मजदूरों से फोन पर बात की एवं यह मुद्दा विधानसभा क्षेत्र में उठाने का आश्वासन दिया. ज्ञातव है कि, गहलोत सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में खान मजदूरों के विकास के लिए मजदूर कल्याण बोर्ड बनाने का वादा किया था परंतु सरकार के 3 साल हो जाने पर भी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया है ।

तीरथ सिंह यादव ने बताया कि खान मजदूरों के लिए कल्याण बोर्ड न होने से वह अपनी पहचान से वंचित है जिसकी वजह से वह कई सरकारी योजनाओं जैसे बीमा, पीएफ, सुरक्षा, इत्यादि का लाभ नहीं ले पा रहे है । खान मजदूर कल्याण बोर्ड बनाए जाने से मजदूरों को पहचान सुरक्षा हो जाएगी और प्रशासन में उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिनिधित्व ही सुरक्षित हो जाएगा खान मजदूरों के प्रतिनिधि दिलीप सिंह तँवर रामचरण यादव राजू यादव मनोहर लाल मदनलाल बृजमोहन यादव आदि मौजूद रहे