विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया सिखाई गई। निर्वाचन विभाग के स्टेटल लेवल मास्टर ट्रेनर एसएल राठी ने अभियान के बारे में बताया और आधार लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व के बारे में बताया और कहा कि मतदान प्रक्रिया में भागीदारी के लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है।
इसी उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। कॉलेज प्राचार्य पंकज जैन ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्यों को भी मतदाता पहचान पत्रों को आधार से लिंकेज के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस कार्य में महाविद्यालय की शत-प्रतिशत भागीदारी रहेगी। स्वीप कमेटी सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने स्वीप की अवधारणा एवं इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में मतदाता सूची में नामांकन के आवेदन की प्रक्रिया को आसान किया गया है। अब घर बैठे ही यह आवेदन किया जा सकता है। डॉ. आत्माराम शर्मा ने पूरी प्रक्रिया में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दौरान स्वीप कमेटी के पवन खत्री सहित कॉलेज स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। डॉ. अनिल तिवारी ने आभार जताया। इसी श्रृंखला में 6 अक्टूबर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।