सीएमएचओ डॉ डांगी ने एसडीएच खेतड़ी और सीएचसी बडाउ का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने मंगलवार को दो स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ डांगी एसडीएच खेतड़ी और सीएचसी बड़ाऊ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ डांगी द्वारा पूर्व में एसडीएच खेतड़ी के निरीक्षण में मिली कमियों के सुधार के लिए दिए गए निर्देशों की पालना की वस्तुस्थिति जानने के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जांच योजना के क्रियान्वयन, दवाओं और जांचों की उपलब्धता, एनसीडी रोगियों की स्क्रीनिंग व ऑनलाईन पोर्टल पर एंट्री की स्थिति जानी व दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वार्डो और लेबर रूम का निरीक्षण किया। और भर्ती मरीजों से मिल रही सेवाओ का फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण में व्यवस्थाओं में सुधार मिला। मरीजो से लिए फीडबैक में पता चला कि सभी दवाएं अस्पताल से उपलब्ध करवाई जा रही हैं उन्होंने सीएचसी प्रभारी को पाबन्ध करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर से जांच न करवानी पड़े। सभी आवश्यक जांचे एसडीएच पर उपलब्ध करवाई जाए।

उन्होंने बडाउ सीएचसी पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया और मौसमी बीमारियों के बढ़ते केस को देखते हुए लोगो को हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत जागरूक बनाकर उनके घरों के आसपास साफ सफाई और ड़ेंगू रोधी गतिविधियों के आयोजन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही संस्थागत डिलीवरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।