विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार बुधवार को जिले भर में गांधी दर्शन पर आधारित उपखंड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लॉक मूंडवा में चित्रकला प्रतियोगिता में खुशबू ने प्रथम सचिन ने द्वितीय एवं मंजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं रियांबड़ी में भाटी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मनफूल ने प्रथम,खुशबू वैष्णव ने द्वितीय और निशा वैष्णव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ब्लॉक नावां में परिधि भारद्वाज ने प्रथम,नंदिनी गौड़ ने द्वितीय और लीलावती व मीनाक्षी कुमावत ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
गौरतलब है जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के उपलक्ष में 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह मनाया जाएगा।इस अवसर पर 2 अक्टूबर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ सहित गांधीजी के प्रिय तीन भजनों का स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा समवेत स्वरों में गायन भी किया गया।