विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से गुरुवार को राजभवन में पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले और हाल ही में मारकेच सिटी में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स में रजत पदक जीतने वाले श्री देवेन्द्र झांझड़िया ने मुलाकात की।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी। राज्यपाल ने उन्हें उनकी खेल उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए सराहना की।