कोविड टीकाकरण समय को लेकर सयुंक्त निदेशक डॉ देवेन्द्र चौधरी को सौंपा ज्ञापन

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर । चिकित्सक व नर्सेज यूनियन ने रखी टीकाकरण समय 9 से 3 करने की माँग अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ व राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में आज दिनाँक 16.3.2021 को चिकित्सक व नर्सेज लीडर्स ने श्रीमान सयुंक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी से मिले एवम कोविड टीकाकरण समय को 9 से 5 बजे की बजाय चिकित्सालय ओपीडी समय 9 से 3 करने की मांग रखी ।
जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि चिकित्सक व नर्सेज यूनियन ने ज्ञापन सौंप कर टीकाकरण समय मे सुधार की माँग की है जिस पर सयुंक्त निदेशक महोदय ने उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाकर सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया है ।

जिलाध्यक्ष वर्मा ने बताया कि दोनों युनियनों ने कोविड टीकाकरण के कार्यक्रम को चिकित्सालय के ओपीडी समय(9 से 3 बजे तक) के अनुसार या यदि किसी क्षेत्र विशेष में ज्यादा लाभार्थियों को टीके लगाए जाने हैं तो दो पारी( प्रातः8 से 2 एवं 2 से 8 बजे) में टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने की मांग की जिससे टीकाकरण में कार्य करने वाले कर्मचारियों को लगातार ज्यादा समय तक रुकना नहीं पढ़े एवं कार्य की गुणवत्ता भी बनी रहे ।
दोनो संगठनों के सयुंक्त प्रतिनधिमण्डल में डॉ नवल गुप्ता, डॉ सी एस मोदी, श्रवण कुमार वर्मा ,सुनील सेन सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए ।