गांधी सप्ताह के तहत हुआ पीस मैराथन का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुसार गांधी सप्ताह के तहत शुक्रवार प्रातः “पीस मैराथन” का आयोजन हुआ। पीस मैराथन में जिला स्तरीय अधिकारियों,छात्र छात्राओं,एनसीसी, एनएसएस व पुलिस के जवानों ने ने भाग लिया।
गांधी सप्ताह के तहत आयोजित इस पीस मैराथन को जिला कलेक्टर पीयूष समारिया व अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
“हमारा ध्येय – विश्व शांति”और “महात्मा गांधी अमर रहे” के नारों के साथ पीस मैराथन का विसर्जन गांधी चौक में हुआ। जहां अधिकारयों व विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हर विद्यार्थी को गांधी जी से संबंधित साहित्य पढ़ना चाहिए और उसे आत्मसात करना चाहिए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में गांधी जी के सिद्धांतो का अनुसरण दीर्घकालीन सफलता के द्वार खोलता है और चारित्रिक विकास भी करता है।
वहीं कॉलेज प्राचार्य प्रेमसिंह बुगासरा ने कहा कि गांधी जी का भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में अहम योगदान है साथ ही उनके द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियान- उनके विचार आज भी प्रासंगिक है और हमें राह दिखाते रहते हैं।कार्यक्रम का संचालन एडीईओ राधेश्याम गोदारा ने किया
इस दौरान पीआरओ धीरज कुमार दवे,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक जगदीश,जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक,सिस्टम एनालिस्ट कुंभाराम रेलावत सहित अन्य उपस्थित थे।