विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा जयपुर, श्रीमान जिला कलेक्टर नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नागौर के निर्देश पर आज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को डेगाना तहसील के हरसौर कस्बे में फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया.
वीर तेजाजी मंदिर में आयोजित किए गए इस शिविर में खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन मौके पर ही बनाए गए। उपखण्ड अधिकारी डेगाना पंकज गढ़वाल व बीसीएमओ डेगाना डॉ. आर.के. सारण के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस शिविर में आए हुए व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 में निहित प्रावधानों एवं उपबंधओ की जानकारी दी गई। इस शिविर मे सभी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन को मौके पर ही जारी कर किया गया।