विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं मेला 2022 में आत्मा परियोजना द्वारा आयोजित होने वाली तकनीकी सेमीनार का शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव द्वारा उद्घाटन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री यादव ने किसानों से अपील की कि कृषक गायों में फैल रही लंपी स्किन डिजीज संक्रमण के प्रति जागरूक रहें और पशुपालन विभाग द्वारा इसकी रोकथाम के लिए दी जा रही जानकारी को अपनाकर गौवंश की सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि किसान अपने बेहतर भविष्य के लिए एफपीओ से जुड़कर अपनी समस्याओं का समाधान एवं सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी देते हुए कहा कि वंचित कृषक इस योजना में पंजीकरण कराकर अपने परिवार को बीमारियों से सुरक्षित रखें इसके साथ ही पंजीकृत परिवारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख रूपये तक की राशि का अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ नागेश चौधरी ने गौवंश में फैल रही लंपी स्किन डिजीज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए किसानों से अनुरोध किया कि ये बीमारी लाइलाज नहीं है और इसका सावधानी ही उपचार है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा दी गयी गाइडलाईन अपनाकर इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए कृषि संभाग भरतपुर के संयुक्त निदेशक देशराज सिंह ने किसानों को बेहतर फसल उत्पादन के लिए संतुलित उर्वरक एवं जैविक खेती अपनायें तथा सरसों की फसल में डीएपी की बजाय सिंगल सुपर फास्फेट प्रयोग करें। उन्होंने प्राकृतिक खेती तथा जैविक खेती पर भी किसानों को जानकारी दी तथा फसल विविधीकरण के तहत् फसलों के उत्पादन में बदलाव लाएं तो निश्चित रूप से आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।
तकनीकी सेमीनार में आत्मा के परियोजना निदेशक योगेश कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस दो दिवसीय तकनीकी सेमीनार में गायों में फैल रही लंपी संक्रमण के बारे में जानकारी तथा रोकथाम के उपायों, लंपी बीमारी का आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा उपचार, वर्तमान में जिले में उर्वरक तथा बीजों की व्यवस्था, जिले में उद्यानिकी फसलों की संभावनाएं तथा तकनीकी जानकारी, मधुमक्खी पालन तथा शहद प्रसंस्करण की जानकारी, एफपीओ गठन कार्यप्रणाली संचालन तथा एफपीओ से किसानों को होने वाले लाभों की जानकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैंकों से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं तथा किसानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।