विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’ विषय पर जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला एवं विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य सुनिता ने की। प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान जैनब (जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय), द्वितीय स्थान गुनगुन (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) एवं तृतीय स्थान सना (जेके मोदी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय) ने प्राप्त किया।
इस दौरान सीडीईओ पितराम सिंह काला ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने महात्मा गांधी के ‘सत्य ही ईश्वर है’ के सूत्र को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। मंच संचालन शा.शि. रणबीर सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में विजेन्द्र, बिमला व सपना व्याख्याता थीं। इस दौरान कर्मवीर खीचड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश, अनिता जांगिड़, सुनिता कुमारी, सुधा पुनिया, पंकज बुडानिया, रचना, विजेन्द्र, प्रताप सिंह, अम्बिका सहित विद्यालय स्टाफ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।