विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनू के द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम 14 अक्टूबर को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा l
जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में जिले के 15 से 29वर्ष के युवा विभिन्न छः थीम प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे l छः थीम प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, कविता लेखन,फोटोग्राफी, भाषण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व युवा संवाद का आयोजन 14 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक अम्बेडकर भवन, झुंझुनू मे किया जाएगा l प्रतियोगिताओं में नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, कॉलेज – स्कूल एजुकेशन व जिले के अन्य सभी 15 से 29 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे l प्रतियोगिताओं की थीम राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता ( National Unity and Solidarity ) रहेगी l इसमें कुल 300 प्रतिभागी भाग लेंगे l इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा l
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक युवा जिले के मूल निवासी हो l जो युवा नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू द्वारा आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता वर्ष 2015-2016 से 2021-22 तक मे विजेता रह चुके है वह युवा महोत्सव 2022 की भाषण प्रतियोगिता मे आवेदन के पात्र नहीं होंगे, अन्य प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं l एक युवक, युवती केवल एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है l पंजीयन फॉर्म निर्धारित प्रपत्र पर ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों प्रक्रिया से 12 तक भरे जाएंगे l ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट के माध्यम से एवं ऑफलाइन आवेदन कार्यालय नेहरू युवा केंद्र, किसान कॉलोनी, झुंझुनू पर जमा करवा सकते है l प्राप्त पंजीयन फॉर्म को निर्णायक मंडल द्वारा महोत्सव के दिन ही स्क्रीनिंग किया जाएगा और संबंधित प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी संख्या के अनुसार युवा महोत्सव कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा l