जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की, दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर । जिला कलक्टर टीना डाबी ने विभागीय अधिकारियां को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं में निर्धारित समय सीमा में पालना सुनिश्चित करावें एवं इस कार्य को पूर्ण गम्भीरता के साथ लेकर उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने रेड लाईन वाली बजट घोषणाओं की क्रियान्विति प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाबी ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बजट घोषणाओं की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर डाबी ने बैठक में बजट घोषणाएं वर्ष 2019-20, 2020-21, वर्ष 2022-23 की विभागवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियां को निर्देश दिए कि वे गम्भीरता के साथ बजट घोषणाओं की पालना निर्धारित समय सीमा में करवाना सुनिश्चित करें एवं इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने अधिकारियों का निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की प्रगति से सम्बन्धित अपडेट सूचनाएं गुगल ड्राईव पर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन के मामले में भी समय पर भूमि आवंटन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम ने बैठक में विभागवार बजट घोषणाएं एवं उनमें अब तक हुई प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से प्रकाश डाला एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसमें प्रगति लाएं। संयुक्त निदेशक डीओआईटी गौरव ने पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बजट घोषणाओं की प्रगति की प्रस्तुति दी।