विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में किया गया।
समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्र व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना की समीक्षा की तथा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के संबंध में कार्रवाई की जानकारी लेते हुए पूर्व में गठित टीम के साथ सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा की जिस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि जिले में 325 आवेदन वित्तीय संस्थानों को प्रेषित किए गए है, 51 आवेदन पत्र वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकृत व 162 आवेदनों में ऋण वितरण किया जा चुका है।उन्होंने पात्र को अधिकतम लाभान्वित करने की बात कही।उन्होंने डिस्कॉम व आइसीडीएस के अधिकारियों से आंगनवाड़ी सेंटर्स में विद्युत कनेक्शन की समीक्षा की जिस पर अधिकारियों ने अवगत करवाया कि कुल 633 आवेदन में से 497 सेंटर्स के डिमांड नोट डिपॉजिट किए जा चुके हैं एवं 378 सेंटर्स पर कनेक्शन रिलीज किया जा चुका है। उन्होंने बचे हुए कार्यों को नियत समय में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
‘मायड़ रो हेज‘‘ बधाई संदेश एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वच्छ भारत संबंधित पैंपलेट का किया विमोचन
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने इस दौरान प्रथम त्रैमास में ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन को बढावा देने व महिला गरिमा व मातृत्व का सम्मान करने, संस्थागत प्रसव को बढावा देने तथा इससे संबंधित सभी प्रकार के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार लानें तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए ‘‘मायड़ रो हेज‘‘ नवाचार के तहत जिला ‘‘मायड़ रो हेज‘‘ बधाई संदेष का विमोचन किया। महिला एवं बाल विकास उपनिदेषक सुभाष बिश्नोई नेे बताया कि ‘‘मायड़ रो हेज‘‘ का बधाई संदेष प्रथम बार गर्भधारण करने वाली महिला को चिकित्सा संस्थान/ आंगनबाड़ी केन्द्र पर रजिस्ट्रेषन/ प्रथम गर्भावस्था जांच के दौरान वितरित किया जायेगा, ताकि प्रथम गर्भावस्था के अनजाने डर को दूर किया जा सकें। ‘‘मायड़ रो हेज‘‘ बधाई संदेष वितरण का रिकॉर्ड संधारण संबंधित चिकित्सा संस्थान, ए.एन.एम व आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा किया जाकर रिपोर्ट संबंधित महिला पर्यवेक्षक को उपलब्ध करवाई जायेगी। उपलब्ध रिपोर्ट के आधार पर समस्त प्रथम गर्भवती महिलाओं के प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन प्रपत्र संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा भरवायें जायेंगे, ताकि प्रथम गर्भधारण करने वाली कोई योग्य महिला इस योजना के लाभ से वंचित ना रहें। वहीं जिला कलेक्टर समारिया ने नेहरू युवा केंद्र के स्वच्छ भारत से संबंधित “थिंक क्लीन यूज डस्टबिन” पैंपलेट का विमोचन किया। जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि स्वच्छता से प्रेरित ये अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से संबंधित विभागों में संपर्क पोर्टल पर गत सप्ताह दर्ज प्रकरणों एवं अन्य लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न लेवल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए मॉनिटरिंग कर समयबद्ध निस्तारण करने की बात कही।
इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।