विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान के 26वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । राजस्थान के शिक्षा विभाग द्वारा 12 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में बीकानेर के नापासर मूल के हाल मुम्बई निवासी कन्हैयालाल मूंधड़ा का सम्मान किया जाएगा । ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 1200 से अधिक बालिकाओं के लिए 5 करोड़ 50 लाख की लागत से विशाल स्कूल भवन का निर्माण करवाते हुए 6.50 लाख का सालाना मेंटिनेंस का खर्च भी वहन किया जा रहा है । साथ ही देशनोक रोड़ स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय में 50 लाख की लागत से 5 कमरे व फर्नीचर का निर्माण भी करवाया गया है । बीकानेर शिक्षा निदेशालय में 12.50 लाख की लागत से वीडियोग्राफी हॉल का निर्माण करवाया गया ।