विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्कूल आफ लाॅ, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के द्वारा ‘लाॅ में कॅरिअर’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल आॅफ लाॅ के निदेशक प्रो. एस.के. अग्रवाल ने बताया कि विधि के विद्यार्थीयों को व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। स्कूल आॅफ लाॅ की समन्वयक संतोष शेखावत ने कहा कि लाॅ में बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद, लाॅ पेशेवर किसी काॅर्पोरेट फर्म में एक बिजनेस लाॅयर के तौर पर काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सेमिनार से बच्चों को काफी फायदा होगा।
नेशनल कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने कहा कि लाॅ एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके लिए धैर्य और लाॅजिकल स्किल्स आवश्यक होते है। लाॅ में ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ वकील बनने का ही विकल्प नहीं है, लाॅ पेशेवर विभिन्न संगठनों के साथ काम कर सकता है और विभिन्न न्यूजपेपर्स या टेलीविजन चैनल्स में एक रिपोर्टर के तौर पर काम करना अन्य आकर्षक कॅरिअर आॅप्शन्स है।
सेमिनार में विधि व्याख्याता डाॅ. कप्तान चंद ने कहा कि एजुकेशन और रिसर्च से जुड़े रहने के इच्छकु युवा एलएलएम और पीएचडी करने के बाद टीचिग के प्रोफेशन में भी जा सकते है। विधि व्याख्याता भरत कुमार जाजड़ा ने कहा कि लिमिटेड लाइबलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कार्यक्रम का संयोजन राहुल यादव ने किया।