विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में नई गाइडलाइन के अनुसार समुदाय स्तर पर 16 वें दिन निर्धारित चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीनेशन हुआ। इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार चल रहा टीकाकरण अभियान टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया गया।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिले में राजकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित 149 टीकाकरण सत्रों में गाइडलाइन के मुताबिक निर्धारित आयुु वर्ग के लोगों के कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि इस चरण में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीन गाइडलाइन के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 से 59 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति, जो कि गाइडलाइन में उल्लेखित बीमारियों से ग्रसित हैं, उन सभी का चयनित टीकाकरण अभियान में चयनित चिकित्सा संस्थानों में टीकाकरण किया जा रहा है। इस चरण के तहत राजकीय चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क तथा निजी अस्पतालों में सशुल्क 250 रूपए की प्रति व्यक्ति की दर से टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेषन अभियान के तीसरे चरण के 16 वें दिन मंगलवार को जिले में 149 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए, जहां शाम पांच बजे तक टीकाकरण से लाभान्वितों का आंकड़ा 24 हजार तक पहुंच गया। स्वास्थ्य भवन में आईटी टीम देर शाम तक डाटा अपडेशन में लगी रही। टीकाकरण अभियान में जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक अहमद, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी व एपीडेमोलाॅजिस्ट साकिर खान आदि ने कोरोना टीकाकरण सत्रों की माॅनिटरिंग की।
इसके अतिरिक्त जिले में कई जगहों पर उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने निर्धारित चिकित्सा संस्थानों का दौरा कर वहां कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत व उनकी आईटी टीम ने कोविन साॅफ्टवेयर की पूरी माॅनिटरिंग करते हुए डाटा संकलन का कार्य किया।