अतिवृष्टि के कारण कृषकों के फसल खराबे का शतप्रतिशत मिले मुआवजा

अधिकारी आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-पर्यटन मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर एवं संवेदनशील है। जिले में सिंचाई माईनरों की साफ सफाई कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग को दिये जिससे कृषकों को खेतों में हुये जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।


पर्यटन मंत्री श्री सिंह बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन की वाजिब समस्याओं का समाधान अधिकारी प्राथमिक स्तर पर ही करें जिससे छोटी छोटी समस्याओं के लिये आमजन को जिला एवं मंत्री स्तर पर नहीं आना पडे। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास है कि ऐसे कृषक जिनका अतिवृष्टि के कारण फसल खराबा हुआ है इनको शतप्रतिशत मुआवजा राशि आपदा प्रबंधन से दिलाई जाये साथ ही ऐसे कृषक जिनके खेतों में जल भराव होने के कारण फसल बुवाई में होने वाली देरी के कारण हुये नुकसान का भी मुआवजा राशि मिले। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास कर रहे हैं कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जिन बस्तियों में जल भराव की समस्या है वहॉ स्थाई समाधान कराया जाये इसके लिये स्थानीय निकाय को निर्देश दे दिये गये हैं।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत रौनीजा निवासी तुलसीराम ने कृषि उपज मण्डी द्वारा कृषक सहायता योजना के तहत पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बिना परिवार को सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत पर सचिव कृषि उपज मंडी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पंचयत समिति डीग की ग्राम पंचायत बद्रीपुर में नरेगा योजना के तहत नये कार्य स्वीकृत कराने के आवेदन पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नये कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिये जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। सूरजमल नगर में सीवर लाईन के पानी को निकालकर क्षतिग्रस्त सडक का पुनः बनवाने की शिकायत पर नगर विकास न्यास के सचिव को कार्यवाही करने के निर्देश दिये कि वे गन्दे पानी की सैक्शन मशीन से सफाई कराकर क्षतिग्रस्त सडक को पुनः बनवायें। बच्चू सिंह वर्मा ने ग्राीन गार्डन मैरिज होम के पास नगर निगम की भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को हटवाने की मांग पर नगर निगम आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुराना बिजलीघर निवासी अशोक कुमार ने नगर निगम द्वारा पट्टा जारी नहीं करने के संबंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के आवेदन पर जिला कलक्टर को प्रकरण की जॉच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम आजउ निवासी गंगाराम ने विद्युत विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन नहीं किये जाने की शिकायत पर विद्युत विभाग को तत्काल कृषि कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। ग्राम चक एक्टा जगदीश प्रसाद द्वारा ग्राम की शमशान भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर विकास अधिकारी सेवर को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। लोकेन्द्र सिंह द्वारा नगला खूंटैला , नगला छापर एवं मूडौता की निजी कृषि भूमि पर निर्माण की स्वीकृति एम्यूनिशन डिपो होने के कारण नहीं दिये जाने के आवेदन पर जिला कलक्टर को समस्या का समाधान किये जाने के निर्देश दिये। धनसौटी निवासी विशाल फौजदार को सिमको द्वारा अनियमित तरीके से हटाने के आवेदन पर पर्यटन मंत्री ने दूरभाष से सिमको के अधिकारी को पुनः कार्य पर रखने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी , अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।