कनिष्ठ अभियंता(कृषि) सीधी भर्ती 2022, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड- III सीधी भर्ती-2022 और कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती-2022 का परिणाम जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष  ग्रेड-III सीधी भर्ती-2022, कृषि विभाग के अधीन जल ग्रहण विकास  एवं भू-संरक्षण विभाग के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (कृषि) सीधी भर्ती-2022 और कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (प्राविधिक शिक्षा निदेशालय), जोधपुर के  लिए आयोजित कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) सीधी भर्ती-2022 का शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिया है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि पुस्तकालयाध्यक्ष  ग्रेड-III  के कुल रिक्त पदों 460 (NTSP-394 व TSP-66) के लगभग दो  गुना 866 (NTSP-784 व TSP-82) अभ्यर्थियों, कनिष्ठ अभियंता(कृषि) के कुल रिक्त पदों 189 (NTSP-144 व TSP-45) के लगभग दो गुणा 322 (NTSP-287 व TSP-35) अभ्यर्थियों और कनिष्ठ अनुदेशक (कार्यशाला गणना एवं विज्ञान) के कुल रिक्त पदों 43 (NTSP-34 व TSP-9) के लगभग तीन गुणा 129 (NTSP-111 व TSP-18) अभ्यर्थियों को वरीयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज़ सत्यापन के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।