जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दीपावली की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों को दिये निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने दीपावली के अवसर पर जयपुर जिले में साफ-सफाई, कानून एवं शांति व्यवस्था, सुगम यातायात, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं।
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित दीपावली पर्व पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद दीपावली पर्व को आमजन द्वारा अच्छे ढ़ंग से मनाया जायेगा, इसलिये नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा शहर के सभी प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। धार्मिक स्थानों पर शत-प्रतिशत रोशनी की व्यवस्था की जाए साथ ही वहां पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए।
चल शौचालय स्थापित किये जाए
जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली पर्व पर बाजारों में खरीदारों की आवाजाही बढ़ जाती है ऐसे में ग्राहकों के लिये पार्किंग की विशेष व्यवस्था की जाए उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि जिन बाजारों में हाईमास्क लाईट खराब है उन्हें ठीक करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने व्यपारियों की मांग पर बाजारों में सुगम स्थानों पर चल शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने सड़क का पेचवर्क, सीवरेज लाइन, विद्युत रिपेयरिंग, रोड लाइटस, स्ट्रीट लाइटस् के दुरूस्तीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पुलिस उपायुक्तों को जयपुर शहर व आस-पास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था, सतर्क निगरानी व्यवस्था के लिए समुचित पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं एवं संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यातायात व पार्किंग की व्यवस्था करने के लिये पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री मोहम्मद अबूब्रक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।