विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम दिनांक 16 अक्टूबर रविवार को आयोजित किया जाएगा.
यह युवा उत्सव कार्यक्रम बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा.
नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुरमयी शर्मा ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी व अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू तथा वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी संयोजक राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल केंद्रीय साहित्य अकादमी नई दिल्ली व सदस्य केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी होंगे.
शर्मा ने बताया कि बलदेव राम मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य हरसुख छरंग की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक चौधरी व शिक्षाविद प्रोफेसर शंकर लाल जाखड़ होंगे.
युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र रविवार को दोपहर 12:15 बजे आयोजित होगा. जिला युवा अधिकारी शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा द्वारा पहली बार जिला स्तर पर इस तरह का युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत 6 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सभी 6 प्रतियोगिताओं का विषय राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता ही रहेगा। प्रतियोगिता में पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता, ग्रुप सांस्कृतिक कार्यक्रम, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं युवा संवाद जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देना है, जिसके माध्यम से युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को निखार सके और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। प्रतियोगिताओं में भाग लेने की आयु 15 से 29 वर्ष (01.04.2022 ) हैं और एक प्रतिभागी एक से अधिक प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता है। सभी प्रतिभागीयों को कार्यक्रम में आवेदन का फॉर्म, पासपोर्ट साईज फोटो एवं जन आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभागो जैसे एनएसएस, भारत स्काउट एवं गाइड जिले के महाविद्यालय, विद्यालय, युवा मण्डल, प्रिंट मीडिया एवं टीवी मीडिया आदि का सहयोग लिया जायेगा ।