नगला धवला सड़क का किया शिलान्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजन लाल जाटव के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को भुसावर – वैर मेगा हाईवे-45 से नगला धवला वाया हरिहर का नगला सड़क का शिलान्यास किया गया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री जाटव ने कहा कि वैर विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव व शहर सड़क मार्ग के जुडने से वंचित नहीं रहेगा साथ ही नवीन सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू कराए गये हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा बॉर्डर के रामगढ़ से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के गांव खानुआ तक स्वीकृत सड़क का कार्य निर्माणाधीन है, यह सड़क नदबई, हलैना, वैर, सुहांस, झील का बाड़ा, उच्चैन, मिलकपुर, रुदावल, रूपबास होकर खानुआ तक बनेगी। उन्होंने बताया कि जयपुर नेशनल हाईवे से बयाना – हिंडौन सड़क मार्ग तक स्वीकृत सड़क जयपुर नेशनल हाईवे से झालाटाला, खटाना का नगला, मुड़िया साद, इटामडा, भुसावर, घाटरी, बल्लमगढ़, सलेमपुर कला , तालचिड़ी, कलसाडा, खरैरी, झंड, सिकंदरा से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि भुसावर बाईपास से सडक स्वीकृत हो गई है जो छोकरवाडा मार्ग से वैर- भुसावर मार्ग तक बनेगी, जो गांव कंचनपुरा इटामडा, मुसेपुर होकर बनेगी।


इस अवसर पर तोताराम प्रधान, महेश मीणा पूर्व उप प्रधान, ऋषि बदनपुरा व विनोद शर्मा मोरदा ,जिला परिषद सदस्य किशन सिंह उर्फ पप्पू, नगर पालिका के चेयरमैन सुनीता प्रकाश जाटव एव पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश अवस्थी,पथैना सरपंच प्रतिनिधि बृजेश कुमार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य ईश्वरसिंह, फत्ते फेंटा, पंचायत समिति भुसावर के उप प्रधान प्रतिनिधि सिधांशु बिजवारी, लेखराज चौधरी,मेवाराम , सिरस के सरपंच प्रतिनिधि हेतराम शर्मा, ललिता मुड़िया सरपंच प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह फौजदार, मैनापुरा के पूर्व सरपंच सतीश पांडे, उद्योगपति प्रताप गुर्जर ,उद्योगपति नरेश पटेल सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।