सर्दी से बचाव की जैकेट पाकर खिल उठे 108 एंबुलेंस कर्मियों के चेहरे

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। पाली जिले में संचालित 108 एंबुलेंस के कर्मियों को सर्दी से बचाव की जैकेट निःशुल्क मिलने पर खुशी जताई है। जिले में इस एम्बुलेंस सेवा के संचालन का जिम्मा संभाल रही जीवीके इएमआरआई कंपनी के मैनेजमेंट स्टाफ ने सोमवार को पाली जिले में एम्बुलेंस में लगे सभी पायलेट और ईएमटी को इन जैकेट्स का वितरण किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस पर सभी कर्मियों ने कंपनी का आभार जताया।


एंबुलेंस 108 के रीजनल मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों ने पाली में संचालित हो रही एंबुलेंस 108 का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। 108 एंबुलेंस प्रोजेक्ट सेवा प्रदाता जीवीके इएमआरआई के रीजनल मैनेजर मनोहर वैरागी, प्रोग्राम मैनेजर अजयपाल सिंह व ईएमई भवानीसिंह राठौड़ ने पाली का दौरा किया और 108 एंबुलेंस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची इस दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई जाने पर सभी 108 कर्मचारियों को दीपावली को पारितोषिक के रूप में और सर्दी से बचाव के लिए जैकेट दिए गए। 108 के रीजनल मैनेजर मनोहर बैरागी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कंपनी का उद्देश्य लोगों की जिंदगी बचाना है। 108 नंबर पर आने वाले सभी कॉल हमारे लिए महत्वपूर्ण है और इस कार्य में लगे हुए पायलट व नर्सिंगकर्मी सभी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं। इस दौरान पाली एम्बुलेंस कार्य में लगे हुए पायलट प्रवीण भटनागर, श्यामवीर और नर्सिंगकर्मी नेत्रपाल, देवेंद्र व 108 के समस्त कर्मचारी गण मौजूद रहे। 108 एम्बुलेंस के पायलट ने बताया कि निःशुल्क जैकेट मिलने से अब उन्हें सर्दियों में भी मुस्तैदी से सेवाएं देने में परेशानी नही होगी। जैकेट्स का वितरण 108 एंबुलेंस प्रोजेक्ट सेवा प्रदाता जीवीके इएमआरआई के रीजनल मैनेजर मनोहर वैरागी, प्रोग्राम मैनेजर अजयपाल सिंह व ईएमई भवानी सिंह राठौड़ ने किया और उन्हें आगे भी इसी तरह बेहतर से बेहतर सेवाएं देते रहने के लिए प्रेरित किया और सभी की प्रशंसा की। साथ ही सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।