विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को अपने आवास पर आम जन से मुलाकात की तथा जन समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने आमजन से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देशभर की अभिनव योजना का आमजन को भरपूर लाभ मिल रहा है।
कोई भी परिवार पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसके प्रयास किए जाएं। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को युवा खिलाड़ियों के लिए दूरगामी परिणाम वाला बताया तथा कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की घोषणा के अनुरूप शहरी ओलंपिक खेलों का भव्य आयोजन किया जाए। उन्होंने दीपावली के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।